- कैमूर में बीएसपी में भगदड़, आकाश आनंद का भाषण और मंच पर बवाल
न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा (BSP) भी कैमूर जिले में पकड़ मजबूत करने की कोशिश में है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद कैमूर पहुंचे और तीन विधानसभा क्षेत्रों में सर्वजन हिताय जागरूक अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया।
लेकिन जैसे ही आकाश आनंद मोहनिया विधानसभा के डाक बंगला परिसर में मंच पर पहुंचे, उनका संबोधन चर्चा में आ गया। पूरे भाषण के दौरान वे लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आए, यहां तक कि स्क्रिप्ट पढ़ने में भी बार-बार अटक गए। जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, तो उन्होंने पत्रकारों की ओर नज़र तक नहीं डाली और सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। बसपा के राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया और गाड़ी का शीशा बंद करवा दिया।
कहीं न कहीं आकाश आनंद का यह रवैया मीडिया से बचने की कोशिश के तौर पर देखा गया। सवाल उठने लगे—जब मंच से लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने में ही आकाश आनंद बार-बार भूल रहे थे, तो फिर मीडिया के तीखे सवालों का सामना कैसे करते?
आकाश आनंद के जाते ही मंच पर असंतोष और खुलकर सामने आया। मोहनिया विधानसभा से बसपा की संभावित प्रत्याशी कामना जगन्नाथ ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा—“मैं मोहनिया से बसपा का टिकट चाहती थी। सांसद रामजी गौतम ने खुद मुझे आश्वासन दिया था कि चुनाव लड़वाया जाएगा। मैंने 3 महीने दिन-रात मेहनत की, लेकिन बसपा के दलालों ने पैसे लेकर मुझे दरकिनार कर दिया। मैंने आकाश आनंद जी से मंच पर 5 मिनट का समय मांगा, लेकिन उन्होंने मौका तक नहीं दिया।”
इस पूरे घटनाक्रम ने कैमूर में बसपा की अंदरूनी कलह और चुनावी रणनीति पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

















