बीएसपी ने कैमूर में तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान


न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कैमूर
चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने कैमूर जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने आज इस घोषणा की। भभुआ विधानसभा सीट से विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, मोहनियां विधानसभा सीट से ओमप्रकाश दीवाना और रामगढ़ विधानसभा सीट से सतीश कुमार को बीएसपी का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, चैनपुर विधानसभा सीट की घोषणा बाद में की जाएगी।
जिलाध्यक्ष छोटे लाल राम ने बताया कि इस निर्णय को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती, केंद्रीय प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बिहार प्रभारी अनिल कुमार पटेल के निर्देशानुसार लिया गया है।
भभुआ सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर विकास उर्फ लल्लू पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, केंद्रीय प्रभारी रामजी गौतम और बिहार प्रभारी अनिल कुमार पटेल का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता के बीच जुड़े रहे हैं और इस बार जनता का आशीर्वाद मिलने पर भभुआ विधानसभा में जीत का दावा करते हैं।
विकास ने कहा, “भभुआ विधानसभा में मेरी जीत का मौसम इस बार जनता के आशीर्वाद से बहेगा।”