फॉलोअप
निलांबुज कुमार झा, भागलपुर
जगदीशपुर थाना पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद–फरोख्त में संलिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गिरोह के सरगना मो० सेराज उर्फ मो० सोनू को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके पांच सहयोगी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के पास से 18.96 ग्राम ब्राउन शुगर और एक काला रंग का TVS अपाचे बाइक (रजि. नं. BR10AU-1870) बरामद किया है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे गुप्त सूचना मिली कि पुरैनी रेलवे हॉल्ट के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की बिक्री करते हैं और राहगीरों एवं यात्रियों से छीना-झपटी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल हैं। सूचना के आधार पर अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर भागलपुर के आदेश पर अंचलाधिकारी जगदीशपुर सतीश कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम ने रात करीब 11:25 बजे टीम पुरैनी पुल के पास पहुंची, जहां गुप्तचर से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर रुकने का संकेत दिया तो एक बाइक पर सवार तीन युवक भाग निकले, जबकि दूसरी बाइक पर सवार मो० सोनू को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए सोनू की तलाशी दंडाधिकारी की उपस्थिति में ली गई, जिसमें उसकी जींस की जेब से 47 पुड़िया (18.96 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका गिरोह छह सदस्यों का है, जो पुरैनी और योगीवीर हॉल्ट के बीच सक्रिय रहते हैं और मादक पदार्थों की बिक्री के साथ राहगीरों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। फरार आरोपियों की पहचान बादल साह, मोनू कुमार, मो० जाहुल, राहुल कुमार और राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जब्त ब्राउन शुगर को जगदीशपुर थाना मालखाना में जमा कर लिया गया है तथा बाइक को जगदीशपुर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ NDPS Act की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।