ब्राउन सुगर का ‘अड्डा’ ध्वस्त: भागलपुर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी में चार गिरफ्तार, भारी मात्रा में नकदी बरामद

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर

जिले के कहलगांव से सटे शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र की सरगर्मियों के बीच पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन पर गठित विशेष छापामारी टीम ने सोमवार सुबह शिवनारायणपुर यानी मथुरापुर स्थित एक किराए के मकान पर धावा बोलते हुए ब्राउन सुगर के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। बिहार और झारखंड के चार धंधेबाज को भी दबोचा गया।

सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भनोज राम के मकान पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में मो. तारिक अनवर सहित चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके पास से 10 ग्राम ब्राउन सुगर, ₹1,40,500 नकद, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।

धंधेबाज मो. तारिक अनवर, पिता – अब्दुल्ला लतीफ, साकिन – लाल बचानी, थाना – महादेवपुर, जिला – साहेबगंज मो अस्वाज, पिता – मो. मंसूर अली, निवासी – लाल बथानी, जिला – साहेबगंज, गौरव कुमार, पिता – सुरेश यादव, निवासी – रामजानीपुर, विक्की सिंह, पिता – दिलीप सिंह, निवासी – महोदवगंज, जिला – साहेबगंज (लालखंड) गिरफ्तार किया गया। साथ ही ब्राउन सुगर: 40 ग्राम, नगद राशि: ₹1,40,500, मोबाइल फोन: 4 एंड्रॉइड डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू: 1 बरामद किया गया।

पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है। छापामारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार चौहान, एएसआई प्रियंका कुमारी, विपिन प्रसाद सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

स्टाफ बोच्च कुमार, कैलाश मंडल, सैप गंगा सागर दुबे और रमेश कुमार शामिल थे।

पुलिस ने दावा किया है कि इस कार्रवाई से ब्राउन सुगर के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। इलाके में नशे की बढ़ती लत को रोकने में ये एक निर्णायक कदम है।