- किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज में घूसखोरी का खुलासा, छात्रों का हंगामा, ABVP ने की कार्रवाई की मांग
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज शहर स्थित प्रतिष्ठित मारवाड़ी कॉलेज में एक बार फिर भ्रष्टाचार की गूंज सुनाई दी है। इस बार मामला सामने आया है रिश्वतखोरी का, जिसमें कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर इमरान और लेखपाल गुंजन कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों कर्मचारी छात्रों से 300 रुपये रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं।
घटना के सामने आते ही कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे।
सूचना मिलने पर ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता भी कॉलेज परिसर पहुंचे। विभाग संयोजक अमित मंडल ने बताया कि यह कॉलेज सरकार द्वारा संचालित है और बिहार सरकार की योजना के तहत छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। फिर भी कॉलेज के कुछ कर्मचारी नामांकन के नाम पर 300 रुपये की अवैध वसूली कर रहे हैं, वह भी बिना किसी रसीद के।
“सरकार की योजना को पलीता लगाया जा रहा है”
ABVP के किशनगंज जिला संयोजक दीपक चौहान ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
वहीं दूसरी ओर, कॉलेज प्राचार्य ने सफाई देते हुए कहा कि 100 रुपये ऑनलाइन शुल्क और 100 रुपये प्रोस्पेक्टस के लिए लिए जा रहे हैं, लेकिन इस जवाब को छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने घूसखोरी को छिपाने की “मात्र बहाना” करार दिया।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन सरकारी योजनाओं की अनदेखी कर रहा है और नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर छात्रों को किसी प्रकार की रसीद नहीं दी गई है, जिससे पूरी प्रक्रिया पर संदेह खड़ा हो गया है।
प्रशासन से जांच की मांग, आंदोलन की चेतावनी
ABVP ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों को बर्खास्त करने की मांग रखी है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन पूरे ज़िले में किया जाएगा।