- कचहरी चौक पर भाइयों की सरेआम मारपीट, मां और भाभी भी बन गईं शिकार
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कचहरी चौक पर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना में छोटे भाई ने न केवल बड़े भाई को, बल्कि अपनी मां और भाभी को भी सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा।
मामले की जानकारी के अनुसार, बड़े भाई का एक होटल है। शनिवार को छोटा भाई अचानक होटल पहुंचा और वहां हंगामा करने लगा। होटल के अंदर मारपीट के बाद विवाद सड़क तक पहुंच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देखते ही देखते दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हाथापाई में बदल गई। छोटे भाई ने बड़े भाई और उसके परिवार को बीच सड़क पर गिराकर मुक्के-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों की भीड़ ने किसी तरह बीच-बचाव किया और दोनों भाइयों को अलग किया। हालांकि, तब तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पारिवारिक विवाद सड़क पर तमाशे का रूप ले गया और कचहरी चौक पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।