बॉलीवुड अभिनेता रवि सुधा चौधरी बने भाजपा कला-संस्कृति प्रकोष्ठ, बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना/पूर्णिया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, बिहार में एक अहम घोषणा की गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह के निर्देश पर पूर्णिया के चर्चित बॉलीवुड अभिनेता रवि सुधा चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति के बाद भावुक होते हुए रवि सुधा चौधरी ने कहा—”यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं संगठन के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए बिहार के कलाकारों और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को प्रेरित करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”
इस निर्णय के बाद प्रदेश और पूर्णिया जिला भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें बधाई दी।
रवि सुधा चौधरी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वे राज्यव्यापी सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकार संगोष्ठियाँ, जागरूकता अभियान, लोक कला संरक्षण और युवा सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।
गौरतलब है कि रवि सुधा चौधरी, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित दिवंगत रामानंद चौधरी (पूर्व प्राचार्य, बीबीएम उच्च विद्यालय, पूर्णिया) के पौत्र हैं। वे अपने दादा को ही अपना आदर्श मानते हैं।
पिछले आठ वर्षों से वे बॉलीवुड में अभिनेता, निर्माता, गायक और लेखक के रूप में सक्रिय हैं। बिहार की प्रतिभाओं को लेकर उनका मानना है—”बिहार कला और संस्कृति की धरोहर है। यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मेरा उद्देश्य अपने बिहार को कला एवं फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नया आयाम देना है, ताकि यहां की प्रतिभाएं मायूस न हों और अपने राज्य में ही अवसर पा सकें।”