न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल/ राघोपुर
राघोपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 15 पिपराही गांव स्थित गम्हरिया उपशाखा नहर में गुरुवार को खेलने के दौरान नहर में डूबी दो बच्ची मामले में घटना के 19 घंटे के भारी मसक्कत के बाद एनडीआरएफ टीम के गोताखोर के द्वारा शुक्रवार को घटना स्थल के 600 मीटर के दूरी से दोनों बच्चे का शव बरामद किया। एनडीआरएफ के गोताखोर के द्वारा दोनों बच्चे का शव निकालने के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार शुरू हो गई। शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उसके बाद राघोपुर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के प्रक्रिया में जुट गया। गौरतलब हो कि गुरुवार को दिन के करीब 3 बजे संतोष सादा के 11 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी एवं कुलानंद सादा के 7 वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी गम्हरिया उपशाखा नहर के पास खेल रही थी। इसी क्रम में उनके पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्ची नहर में स्नान कर रही थी इसी क्रम में यह हादसा हुई। नहर में डूबते देख स्थानीय एक महिला ने लोगों को जानकारी दिया। तब तक वह गहरे पानी मे डूबकर लापता हो गया था। उसके बाद स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश चौधरी ने राघोपुर बीडीओ, सीओ सहित थाना को सूचना दिया। सूचना पर प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलाकर तलाशी शुरू कर दिया था। लेकिन देर संध्या तक कुछ सुराग नही5मिला। वहीं शुक्रवार की अहले सुबह से पुनः तलाशी शुरू की गई जो 10 बजे दिन में 19 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद दिनों बच्चे के शव को बरामद किया गया।