दुर्गा पूजा पंडाल अध्यक्ष पद को लेकर कैमूर में झड़प: लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला, 20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कैमूर

दुर्गा पूजा की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन कैमूर के मोहनिया के डड़वा में पंडाल अध्यक्ष पद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस हिंसा में दो लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, एक पक्ष के लाल बहादुर यादव शनिवार रात 9:30 बजे दुर्गा मंदिर के पास बैठे थे। तभी डड़वा के ही रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने लाठी, डंडा, फाइटर, लोहे की रॉड और धारदार हथियार से लाल बहादुर के सिर, हाथ और मुंह पर हमला किया। उन्हें लहुलुहान अवस्था में आसपास के ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह युवा विकास संघ के तत्वाधान में पूजा पंडाल के बांस प्रबंधन में थे। ट्रक से बांस उतार रहे थे, तभी कुछ ग्रामीण आए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें गाली देने लगे और हमला किया। धर्मेंद्र कुमार किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले।

मोहनिया पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। लाल बहादुर यादव पक्ष से 14 लोगों और धर्मेंद्र कुमार पक्ष से 6 लोगों के खिलाफ आवेदन मिला है। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।