अकबरनगर: रास्ता विवाद में भतीजे ने चाचा और बहन पर तलवार-चाकू से किया हमला, तीन गंभीर

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन गांव में रास्ता विवाद को लेकर रिश्तों का खून बहा। भतीजे ने अपने दो चाचा और चचेरी बहन पर तलवार और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पिता और पुत्री की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना रविवार को तब हुई जब रास्ता विवाद को लेकर पहले ईंट-पत्थर चला और विरोध करने पर हमलावरों ने तलवार-चाकू से हमला कर दिया।
घायलों की पहचान विजय ठाकुर, उनके पिता धनराज ठाकुर और पुत्री अंशु कुमारी के रूप में हुई है। सभी को पहले सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार धनराज ठाकुर की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

जख्मी विजय ठाकुर ने बताया कि वे चार भाई हैं। मंझले भाई फुतेश्वर का बेटा पवन और कुंदन आए दिन झगड़ा करते रहते हैं। रविवार को रास्ते पर मिट्टी काटकर पानी का बहाव कर दिया गया। जब इसका विरोध किया गया तो ईंट-पत्थर फेंका गया और उसके बाद तलवार-चाकू से हमला कर दिया गया।
विजय ठाकुर के हाथ और जांघ पर गंभीर चोट है, जबकि उनके पिता के पेट में तलवार घोंपी गई और बेटी अंशु के हाथ पर गहरी चोट लगी है।

जख्मी ने आरोप लगाया कि जब शिकायत की गई तो पुलिस ने इलाज कराने की बात कहकर मामले को टाल दिया। वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।