न्यूज स्कैन ब्यूरो , किशनगंज
किशनगंज जिले में बूथ नंबर 266 के बीएलओ मो. कादीर नूर (29) पर वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने के लिए दबाव डालने, मारपीट और धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब कादीर अपने घर पर जुलूस की तैयारी कर रहे थे। तभी कमर इरानी (30) और हैदर इरानी (31), दोनों स्व. शेरू अली के पुत्र, सहित 10-15 लोगों ने हथियारों के साथ उनके आंगन में घुसकर गाली-गलौज शुरू की और घर में तोड़फोड़ की।
कादीर के अनुसार, हमलावरों ने उनसे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की मांग की, जिसे उन्होंने नियमों का हवाला देकर अस्वीकार किया। इससे नाराज हमलावरों ने कादीर के साथ मारपीट की, उनके सिर पर प्रहार किया, उनका मोबाइल छीन लिया और गले से एक तोले की सोने की चेन व जेब से 3500 रुपये लूट लिए। हमलावरों ने धमकी दी कि यदि दो दिन में नाम नहीं जोड़ा गया तो वे कादीर और उनके परिवार को जला देंगे। कादीर के पिता नियाज अहमद के बीच-बचाव करने पर उनकी भी पिटाई की गई। आसपास के लोगों के जमा होने पर हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए।
कादीर, जो पिपला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, ने बताया कि पिछले 6-7 दिनों से ईरानी मूल के कुछ लोग उन पर दबाव बना रहे थे। उन्होंने थाना अध्यक्ष को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बनी हुई है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।