भाजपा का आरोप – राहुल और तेजस्वी ‘फर्जी वोटरों’ को बचाने में जुटे, कहा – बिहार को किसी कीमत पर बंगाल नहीं बनने देंगे

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव इस प्रक्रिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, वहीं बीजेपी ने इस मुद्दे पर सीधा हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महागठबंधन के शीर्ष नेता किसी भी तरह से फर्जी वोटों को बचाना चाहते हैं। उनका आरोप है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि एक विशेष वर्ग के फर्जी नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं। उन्होंने तंज कसा कि इनकी बेचैनी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 45 दिनों में 15 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं। ऋतुराज सिन्हा ने दावा किया कि खुद तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आई कार्ड हैं और जिन वोटर कार्ड पर सवाल उठाया जा रहा है, उन्हीं से उन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी परिस्थिति में बिहार को बंगाल जैसे हालात में नहीं जाने देगी।