भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा बुधवार को जिले में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया । भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कश्यप के नेतृत्व मे निकली तिरंगा यात्रा हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मिर्चाईबाड़ी, अमर जवान चौक, जीआरपी चौक , शहीद चौक, बाटा चौक, होते हुए राजेंद्र स्टेडियम के समीप अवस्थित शहीद स्तंभ के समीप पहुंचकर समाप्त हुआ। निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर शामिल हुए । उपस्थित सभी लोगों के हाथों में तिरंगा ध्वज मौजूद था । सभी लोगों ने भारत माता की जय घोष के नारे लगाते हुए इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्र , पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कोढा विधायक कविता पासवान, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, मेयर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, गौरव पासवान, महामंत्री सौरभ मालाकार , भास्कर सिंह ,गंगा राम चंद्रवंशी सहित सैकड़ो भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।