न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बुधवार को बिहपुर विस के भाजपा विधायक इ.शैलेंद्र ने बिहपुर,नारायणपुर व खरीक प्रखंड स्थित गंगा व कोसी तटबंधों का निरीक्षण किया।मालूम कि नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी के जलस्तर में वृद्धि जारी है।वहीं निरीक्षण दौरान विधायक ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार,नवगछिया के सहायक अभियंता राकेश कुमार मेहरा व बिहपुर के कनीय अभियंता मंतोष कुमार भंडारी से पानी व गंगा व कोसी तटबंधों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया।अधिकारियों ने तटबंध को पूरी तरह से सुरक्षित बताया।
वहीं बताया गया कि बक्सर व बनारस में गंगा का जलस्तर बुधवार से घटने लगा है।इसकाे देखते हुए यहां का जलस्तर अगले दो बाद दिन से घटने लगेगा।विधायक शैलेेंद्र राघोपुर,झांव,काजीकोरैया से नन्हकार तक गंगा तटबंध का निरीक्षण करने के अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिए।वहीं कोसी प्रभावित क्षेत्र कालूचक-विशपुरिया व सिहकुंड आदि में तटबंधों के पुख्ता सुरक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।विधायक शैलेंद्र ने क्षेत्र के सभी तटबंधों को सुरक्षित बताया।वहीं अधिकारियों को तटबंधों की स्थिति पर पैनी नजर रखने को निदेशित किया। इस मौके पर दिनेश यादव,रूपेश रूप,इ.कुमार गौरव,अजय उर्फ माटो व परमानंद मंडल उपस्थित थे।