एनडीए में सीट बंटवारे पर सस्पेंस: चिराग पासवान की शर्तें बनीं बड़ी चुनौती, दिल्ली में बीजेपी नेताओं से बैठक

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं, लेकिन सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारे पर अभी भी सहमति नहीं बन पाई है।
एनडीए की ओर से इस गतिरोध को तोड़ने के लिए मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की।

दिल्ली में बीजेपी और एलजेपी (आर) की अहम बैठक
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय मौजूद रहे। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की मांगें स्पष्ट कीं।
चिराग ने कहा कि जिन पांच लोकसभा सीटों पर एलजेपी (आर) ने हाल के चुनाव में जीत दर्ज की थी, उन प्रत्येक संसदीय क्षेत्रों के तहत कम से कम दो विधानसभा सीटें उन्हें मिलनी चाहिए।

चिराग की सीटों की मांग: 45 से 54 के बीच
एलजेपी (आर) सूत्रों का कहना है कि पार्टी 45 से 54 सीटों की मांग कर रही है। पार्टी चाहती है कि उसे उन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का मौका मिले, जहां उसका प्रभाव है और लोकसभा में जीत दर्ज की जा चुकी है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व इस मांग पर विचार कर रहा है और अगले दो-तीन दिनों में सीट बंटवारे का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। इससे पहले जमुई के सांसद अरुण भारती ने भी बयान दिया था कि एलजेपी (आर) को कम नहीं आंका जा सकता और उसे सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए। पार्टी के युवा सांसद व चिराग के बेहद करीबी खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने भी स्पष्ट कहा है कि पार्टी की मांग बिल्कुल जायज है और हम पूरी ताकत से मैदान में हैं। एनडीए की सरकार हर हाल में बनेगी।

समय का दबाव: 10 अक्टूबर से नामांकन
चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर होगी।
यानी गठबंधन दलों के पास अब अंतिम सहमति बनाने के लिए बहुत कम समय बचा है।