बिहार चुनाव 2025 : बीजेपी देगी युवाओं को अधिक टिकट, कमजोर प्रदर्शन वाले विधायकों पर गिरेगी गाज

द न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही बीजेपी ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। पार्टी की दो दिवसीय कोर कमिटी बैठक में सभी सिटिंग सीटों की समीक्षा की गई। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि हर विधानसभा सीट पर विस्तृत चर्चा की गई और उद्देश्य है ऐसा प्रत्याशी खड़ा करना जो भारी मतों से जीत दर्ज करे।

कामकाज और जनसमर्थन महत्वपूर्ण
बीजेपी ने इस बार टिकट बंटवारे के लिए नया फॉर्मूला अपनाया है कामकाज और जनसमर्थन। पार्टी ने विधायकों के प्रदर्शन और जनता की राय पर आधारित सर्वे रिपोर्ट तैयार की है। जिन विधायकों के कामकाज से जनता असंतुष्ट है, उन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में पार्टी नए और जनसमर्थन वाले चेहरों को मौका देगी।

पारदर्शिता पर जोर
जायसवाल ने कहा कि टिकट चयन पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत होगा। “प्रदेश चुनाव समिति ने हर सीट पर गहन समीक्षा की है और सदस्यों ने एकमत राय दी है कि हर परिस्थिति में हमारा प्रत्याशी इतना मज़बूत हो कि जीत सुनिश्चित हो सके,” उन्होंने कहा।

गठबंधन और नई सीटों पर चर्चा आगे
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल सिटिंग सीटों पर समीक्षा पूरी हो चुकी है। गठबंधन दलों के साथ सीट शेयरिंग तय होते ही बीजेपी के कोटे में आने वाली बाकी सीटों पर फिर से मंथन होगा।

शाहाबाद और मगध क्षेत्र पर विशेष फोकस
बैठक में दक्षिण बिहार, खासकर शाहाबाद और मगध क्षेत्र की सीटों पर विशेष रणनीति तैयार की गई। जायसवाल ने कहा कि इन इलाकों में एनडीए सोच-समझकर प्रत्याशी उतारेगा ताकि क्षेत्रीय समीकरणों का अधिकतम लाभ मिल सके।

टिकट का अंतिम फैसला दिल्ली में
टिकट काटने या रिपीट करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व के पास रहेगा। जायसवाल ने स्पष्ट किया, “प्रदेश समिति का काम केवल सुझाव और रिपोर्ट देना है। अंतिम निर्णय बीजेपी का केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करेगा।”