AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम के नामांकन सभा में बिरयानी की हुई लूट,वीडियो हुआ वायरल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से AIMIM के उम्मीदवार तौसीफ आलम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिरयानी की जमकर लुट हुई है।मालूम हो कि तौसीफ आलम ने गुरुवार को नामांकन किया है।नामांकन से पूर्व तौसीफ आलम के द्वारा एक दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।जहा हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची थी ।तौसीफ आलम के द्वारा इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए बिरयानी की व्यवस्था की गई थी।जहा बिरयानी के लिए आपस में लोग धक्का मुक्की करते नजर आए ।जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे है साथ ही बिरयानी के लिए हाथापाई जैसी नौबत भी देखने को मिली है।बताते चले कि आदर्श आचार संहिता लागू है और इस तरह का प्रलोभन देना कानून अपराध की श्रेणी में आता है।इस मामले पर जब तौसीफ आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फातेहा खानी की गई थी जिसमें बिरयानी बनाया गया था उन्होंने कहा कि जो भीड़ उनसे प्रेम करने वाले लोगों की थी ।हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कारवाई करती है।