विस में गूंजा महादलितों की बदहाली का मुद्दा, विधायक ने सरकार से पूछा– “क्या शौचालय और छत भी नहीं देंगे?”

73 महादलित परिवारों को नहीं शौचालय, न पेयजल व्यवस्था; सामुदायिक भवन भी छतविहीन, विधायक शैलेन्द्र ने सरकार से की जवाबदेही की मांग

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर, भागलपुर

बिहार विस के मानसून सत्र के दौरान बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र ने बिहपुर प्रखंड की लत्तीपुर उत्तर पंचायत के महादलित मुहल्ले की समस्याओं का उठाया।

विधायक ने सदन में सरकार व राज्य के समाज कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम के समक्ष समस्या उठाते हुए उसके निदान की कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि लत्तीपुर उत्तर पंचायत के महादलित मुहल्ले के 73 परिवार के पास शौचालय नहीं है। शुद्ध पेयजल नहीं है। जबकि इस महादलित मुहल्ले में बना सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है।विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन जर्जर है।

विधायक ने सदन में मंत्री से पूछा कि क्या सरकार इस महादलित मुहल्ले में सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कराना चाहती है। वहीं विधायक द्वारा जर्जर सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कराने के प्रश्न पर मंत्री ने इस मामले को दिखवा लेने व मामले में साकारात्मक पहल करने की बात सदन में कही। वहीं मंत्री जनक राम ने कहा कि पंचायत के मुसहरी टोला में हर घर जल योजना के तहत कार्य हुआ है। वहीं महादलित मुहल्ले में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।