सिमरी बख्तियारपुर में 216 फीट कांवर का आगमन, सिद्धि पाठक की गायकी और यूपी की झांकी लगाएगी चार चांद

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सहरसा

आगामी 16 अगस्त को उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर के मैदान पर 216 फीट के विशाल कांवर के आगमन को लेकर बोलबम सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तैयारी जोड़ों से की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 16 अगस्त को उच्च विद्यालय मैदान पर 216 फीट का विशाल कांवर का आगमन होगा। जिसमें हजारों कांवरिया श्रद्धालु शामिल रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर उच्च विद्यालय मैदान पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही नप द्वारा साफ सफाई के साथ साथ मैदान में कांवरियों को किसी प्रकार का कोई असुविधा न इसको लेकर पूरे मैदान में मिट्टी भराई का भी कार्य तेजी से की जा रही है। जो 14 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा। बताते चले कि 29वें मटेश्वर महोत्सव को लेकर प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम में 216 फीट का कांवर सुल्तानगंज के कारीगर के द्वारा बनाया जा रहा है। जो अब अंतिम चरण में है। कांवर पदयात्रा की शुरुआत 15 अगस्त को मुंगेर के छर्रा पट्टी से होगी। जो खगड़िया, मानसी, मां कात्यायनी मंदिर से होते हुए 16 अगस्त को बाबा सिमरीबख्तियारपुर के उच्च विद्यालय मैदान पर पहुंचेगी। 216 फीट कांवर पर बारह ज्योतिर्लिंगों के साथ साथ बाबा मटेश्वर का शिवलिंग स्थापित रहेगी।

● सिद्धि पाठक श्रद्धालुओं को करेगी मंत्रमुग्ध

नगर परिषद क्षेत्र के उच्च विद्यालय के मैदान पर 216 कांवर आगमन को लेकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूपी और बिहार के गायकी व झांकी से श्रद्धालुओं का थकान दूर करने में मदद करेगी। कार्यक्रम को लेकर बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने बताया कि 16 अगस्त को उच्च विद्यालय मैदान पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिहार के गयाजी जिले के सिद्धि पाठक व यूपी के कानपूर की भव्य झांकी सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांवरियों के लिए निःशुल्क ठंडा पानी, गर्म पानी, शर्बत, फल और भोजन व कांवरियों के लिए विश्राम की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कांवरियों के लिए मेडिकल टीम को भी तैनात किया जाएगा।