29 हज़ार करोड़ से अडानी पावर बनाएगा बिहार का सबसे बड़ा प्लांट: पीरपैंती में 2400 मेगावाट का ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट बनेगा, 3 साल में होगा पूरा

  • बिहार में बिजली क्रांति की शुरुआत : पीरपैंती बनेगा पावर हब
  • भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट थर्मल पावर परियोजना स्थल का ऊर्जा सचिव ने किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार की ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक विकास का नया अध्याय लिखने जा रहा है भागलपुर का पीरपैंती। यहां 2400 मेगावाट क्षमता वाला ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट तेजी से आकार ले रहा है। मंगलवार को ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि काम की रफ्तार किसी भी हाल में धीमी नहीं पड़नी चाहिए।

ऊर्जा सचिव ने कहा कि अधिग्रहित भूमि पर चहारदीवारी का काम तुरंत शुरू हो और परियोजना स्थल पर शीघ्र बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लंबित मुआवज़े के मामलों को जल्द निपटाने और रेलवे भूमि के सर्वे कार्य को तेज़ गति से पूरा करने का आदेश दिया, ताकि निर्धारित समयसीमा में प्रोजेक्ट आगे बढ़ सके।

करीब 1200 एकड़ भूमि पर बनने जा रहा यह पावर प्लांट बिहार का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा। तीन यूनिटों में 800-800 मेगावाट की क्षमता से कुल 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसमें लगभग 1020 एकड़ ज़मीन 915 किसानों की रैयती भूमि है, जबकि बाकी बिहार और भारत सरकार की जमीन है।

सबसे बड़ी बात यह कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को अंजाम देगा अडानी पावर। हाल ही में कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) जारी किया गया है। लगभग 29 हज़ार करोड़ रुपये (3 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश से यह प्लांट तैयार होगा। परियोजना पूरी होने के बाद अडानी पावर बिहार की विद्युत कंपनियों को 2274 मेगावाट स्वच्छ बिजली आपूर्ति करेगा। राज्य मंत्रिमंडल ने इस भूमि को 33 साल की लीज़ पर उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है।

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा सचिव ने अडानी पावर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तीन वर्षों में हर हाल में यह परियोजना पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पावर प्लांट बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाएगा और भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के लिए औद्योगिक विकास, रोज़गार सृजन और आर्थिक प्रगति का नया अध्याय लिखेगा।

निरीक्षण के समय भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, सीनियर एसपी हृदय कांत समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।