बिहार स्टेट पुरुष और महिला आमंत्रित एक दिवसीय खो-खो चैंपियनशिप 2025

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार स्टेट पुरुष एवं महिला आमंत्रित एक दिवसीय खो-खो चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 14 सितंबर, रविवार को सबौर हाई स्कूल के मैदान में डे-नाइट फॉर्मेट में किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में कुल 10 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 10 पुरुष और 10 महिला टीमें शामिल हैं। भाग लेने वाले जिलों में बक्सर, पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, सिवान और खगड़िया की टीमें होंगी।

चैंपियनशिप का उद्घाटन 14 सितंबर की सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिग बैश सबौर के तत्वावधान में भागलपुर डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है।
इसकी जानकारी जिला खो-खो संघ के सचिव मानस कुमार ने दी।