भागलपुर। कबीरपुर स्थित बी.एन कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे केपीएल सीज़न 8 में बुधवार को तीसरा लीग मैच नोवा नाइट्स और वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस नोवा नाइट्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर खेलने उतरी वॉरियर्स की टीम के ओर से बल्लेबाज़ी में हनी के 40 मनीष के 38 और हाशमी के 30 रनों के बदौलत 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए जबकि नोवा की ओर से गेंदबाजी में कन्हैया ने 3 डब्बू अंकुश और तनवीर ने क्रमशः 1-1 विकेट झटका। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोवा की ओर से सौरभ के 64 तनवीर के 56 रनों के बदौलत 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी और यह मैच वॉरियर के हाथों 7 रनों से हार गई। वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में राजेश और आदित्य ने 2-2 और नीरज ने 1 विकेट अपने टीम के लिए लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका शहजादे और शहज़ाद ने किया जबकि सिबली ने स्कोरिंग और अरमान खान ने कमेंट्री की जिम्मेदारी निभाई। लीग का अगला मैच शुक्रवार को रॉयल्स और टाइटन के बीच खेला जाएगा।
केपीएल सीज़न 8: वारियर्स ने जीता मैच
