नवगछिया। भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के तत्वधान में जलज परियोजना अंतर्गजत विश्व सांप दिवस पर नवगछिया अनुमंडल के प्रतापनगर कदवा ग्राम में सांप को बचाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान। इस मौके पर के जलज परियोजना के वरीय पदाधिकारी स्नेहा शर्मा ने बताया कि यदि सांप कहीं आपको दिख जाए, तो उसें मारे नहीं बल्कि सुरक्षित छुड़वाने का प्रयास करें।
घटते जंगल और बढ़ती आबादी की वजह से जंगली जीव विशेषकर रेंगने वाले जीव सरीसृप वर्ग (रेप्टाइल) के आवासों में कमी आ गई है। बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भरने के कारण ये अक्सर भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में यदि आपको कहीं सांप नजर आए तो उसे मारें नहीं, बल्कि उसे छोड़ दे वो अपने आवास पर चले जायेंगे। अगर कही घरों एवम मानव आवास पर सांप मिले तो वन विभाग के टीम या हमारे गंगा प्रहरी रेस्क्यू टीम से संपर्क करें। यह सांप को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हैं।
राहुल कुमार राज (जलज सहायक समन्वयक) ने बताया कि हर साल,16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया जाता है। थोड़ी सी जागरुकता से हम अपने साथ इनकी जान को भी सुरक्षित कर सकते हैं। आमतौर पर सांप इंसानों से दूर रहते हैं। इंसानों और सांपों के बीच किसी भी नकारात्मक संपर्क को कम करने के लिए सांप का हम स्वयं रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ देते है एवम हमारे गंगा प्रहरी हमेशा बचाव अभियान चलाता है। मानसून में सांपों से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है। गौरव कुमार (फील्ड अस्सिटेंट) ने बताया कि अगर किसी को सांप काट ले तो तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर जाए किसी भी झाड़ फुक या अंधविश्वास के चक्कर में न पड़े। साथ ही साथ हर्बल साबुन बनाने वाली महिला समूह को व्यवसाय से संबंधित चर्चा हुई।
सांप को बचाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान
