मायागंज के रहने वाले वकील जितेंद्र कुमार जीतू के पिता थे मृतक रामशरण यादव
भागलपुर| जीरोमाइल तिलकामांझी पथ पर बुधवार को तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मायागंज इलाके के रहने वाले रामशरण यादव के तौर पर हुई है। घटना तिलकामांझी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। जानकारी के अनुसार, बस जीरोमाइल से तिलकामांझी की ओर जा रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक करते समय स्कूटी बस से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। बस का पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायल को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाना और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस और स्कूटी को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक के पड़ोस के रहने वाले मोहम्मद निसार ने बताया कि सब्जी लेने के लिए आया होगा हम तिलकामांझी के तरफ जा रहे थे तभी रोड हादसे की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे तो टोटो पर घायल को बैठा कर ले जा रहे थे मोबाइल में तस्वीर देखी तो पता चला कि रामशरण यादव है। उनका बेटा भागलपुर सिविल कोर्ट में वकील है। मृतक रामशरण यादव अधिवक्ता जितेंद्र कुमार जीतू के पिता थे। डॉक्टर एनके यादव के यहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई ।
घंटेभर आवागमन रहा बाधित
हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रास्ते में आवागमन बाधित रहा। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनती रही। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को सामान्य किया। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है, जबकि स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था।
इधर , कोर्ट आ रहे जेल वाहन ने मारी टक्कर
इधर, कैदी लेकर कोर्ट आ रही केंद्रीय कारा की एक वाहन ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, जेल वाहन कैदी लेकर कोर्ट की ओर रवाना हो गया।