कटिहार। कोढा थाना क्षेत्र अंतर्गत महीनाथपुर पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाईक पर पीछे बैठी उसकी बेटी रिमझिम कुमारी घायल हो गई।मृतक की पहचान श्रीपुर, थाना भवानीपुर निवासी लक्ष्मण साह के रूप में हुई है। प्राप्त सूचनानुसार , लक्ष्मण साह अपनी बेटी को बीए पार्ट-2 की परीक्षा दिलवाने के लिए पूर्णिया जा रहे थे। जैसे ही वे महीनाथपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।हादसा इतना जबरदस्त था कि लक्ष्मण साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित नजर आए और प्रशासन से मांग की कि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन एवं उसके चालक की जल्द से जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई