सम्राट चौधरी का महागठबंधन पर वार – लालू परिवार में सीएम की दौड़, तेजस्वी पांचवें नंबर पर

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बांका

कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बौसी में आयोजित एनडीए सम्मेलन में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में विकास किया है। लगातार उद्योग स्थापित हो रहे हैं, जिससे युवाओं का पलायन रुक रहा है और राज्य में ही रोजगार उपलब्ध हो रहा है।

सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि दो लोग बिहार घूमने निकले हैं—एक का परिवार देश को लूट चुका है, जबकि दूसरे ने बिहार को बर्बाद किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू परिवार में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी हुई है और तेजस्वी यादव इस दौड़ में पांचवें नंबर पर हैं।

सम्मेलन में मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री हरि सहनी और बांका विधायक रामनारायण मंडल ने भी एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना में व्यापक काम हुए हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे।