- प्रशांत किशोर पहुंचे कटिहार, सभा को किया संबोधित
कटिहार। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार बदलाव सभा को लेकर विभिन्न जिले के दौरे पर हैं । इस दौरान बुधवार को जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत बस्तौल चौक के समीप कस्तूरबा मैदान में उन्होंने बिहार बदलाव सभा के तहत आयोजित कार्यक्रम मे लोगों को संबोधित किया। प्रशांत किशोर के आने से पहले भोजपुरी गायक छैला बिहारी मंच पर पहुंचकर लोगों को अपनी गायन से मनोरंजित किया।
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपसे वोट नहीं मांगने आया हूं, बल्कि आपको बताने आया हूं कि आपने अब तक सिलेंडर के नाम पर वोट दिया ,घर-घर सिलेंडर तो मिल गया लेकिन कीमत सिलेंडर की 1000 – 1100 रुपए हो गई। आपने अनाज के नाम पर वोट किया घर-घर अनाज मिला ,आपने बिजली के नाम पर वोट किया घर-घर बिजली मिली । लेकिन आपने कभी अपने बच्चों के लिए शिक्षा को लेकर, रोजगार को लेकर अपने मत का प्रयोग नहीं किया । इसका नतीजा है कि आज भी लोग बिहार से ट्रेन, बस भर- भर कर बाहर जाकर रोजगार तलाश रहे हैं। हम आपको जगाने आए हैं कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए शिक्षा रोजगार की बात को ध्यान में रखकर अपना मतदान करें। अन्यथा अगर आप बबूल का पेड़ बोयेंगे तो आपको आम कहां से मिलेगा।
वहीं पीके ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह आपसे ही पैसा लेकर गुजरात का विकास कर रहे हैं। असल में विकास तब होगा जब केरल ,गुजरात, महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोग बिहार में आएंगे और उन्हें बिहार में रोजगार मिलेगा तो हम मानेंगे कि सही मायने में राज्य का विकास हुआ है। मौके पर जन सुराज कोर कमेटी के सदस्य सतनारायण शर्मा ,डॉक्टर गाजी शरीक अहमद, विक्टर झा, विजय झा, सैफ अली मौजूद रहे।