राजनीति की राह पर एक और आईएएस : एस. सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा, नवादा से चुनाव लड़ने की चर्चा , सिद्धार्थ ने कहा- यह अफवाह

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वह अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के टिकट पर नवादा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. सिद्धार्थ ने 17 जुलाई को अपना वीआरएस आवेदन सरकार को सौंपा था, जो अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास विचाराधीन है। हालांकि स्वयं सिद्धार्थ ने इस पूरे प्रकरण को अफवाह बताया है।

वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने भी यह पुष्टि की है कि उनका इस्तीफा नीतीश कुमार तक पहुंच चुका है। अंतिम निर्णय मंजूरी के बाद ही सामने आएगा। एस. सिद्धार्थ का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक था। यदि सरकार उनका वीआरएस आवेदन मंज़ूर नहीं करती, तो उन्हें नियमित सेवानिवृत्ति तक इंतजार करना पड़ेगा या फिर वह सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) का रुख कर सकते हैं।

नौकरशाही से राजनीति में कदम?
एस. सिद्धार्थ का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब बिहार में राजनीतिक हलचल तेज़ है और 2025 के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी दल जदयू अपनी रणनीति मजबूत कर रहा है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व उन्हें नवादा जिले से उम्मीदवार बना सकता है। वे लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते रहे हैं और विभिन्न विभागों में उन्होंने अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। एस. सिद्धार्थ 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने वित्त, योजना, उद्योग, वाणिज्य कर और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। शिक्षा विभाग में कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं जैसे कि विद्यालयों के भौतिक ढांचे का उन्नयन, डिजिटल शिक्षा का विस्तार और शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति देना।