सागर हरि जदयू दलित प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष मनोनीत

भागलपुर। महानगर जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय साह ने सागर हरी को दलित प्रकोष्ठ का नगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर स्वागत किया। महानगर कार्यालय में महानगर के पदाधिकारियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। मौक़े पर महासचिव दीपक सिंह, प्रवक्ता राहुल सिंह, उपाध्यक्ष आशीष कुमार, दीपक चौहान, डा सौरभ सुमन, सेक्टर अध्यक्ष सुबोध शर्मा, सद्दाम हुसैन, संजीत ठाकुर आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण शामिल रहे। महानगर जिला अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि हम उम्मीद करते है कि सागर हरि के नेतृत्व में दलित समाज मजबूत होगा।