बढ़ते अपराध पर बोले डिप्टी सीएम, अब बुलडोजर भी चलेगा


बिहार में लगातार बढ़ते अपराध की वजह से सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष ही नहीं बल्कि एनडीए के घटक दल भी अब इस मुद्दे पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आपराधिक घटनाओं पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अब सिर्फ एनकाउंटर नहीं होगा बल्कि संपत्ति भी जब्त होगी और सरकार बुलडोजर भी चलाएगी।
डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सूबे में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जंगलराज और भ्रष्टाचार के युवराज हैं। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों ही नेता पारिवारिक राजनीति के प्रतीक हैं। स्पष्ट कहा कि ये लोग बिहार को फिर से अराजकता की तरफ ले जाना चाहते हैं।