बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पहुंचे भागलपुर,कहा- विधानसभा चुनाव की चल रही है तैयारी

भागलपुर।

बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव बांका श्रावणी मेला शिविर उद्घाटन जाने के दौरान भागलपुर जदयू पार्टी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि पार्टी की विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है, पार्टी के अधिकारी कार्यकर्ता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के सवालों पर कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक और विश्वसनीय सरकारी संस्था .बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल, संजय राम, जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य शिशुपाल भारती सहित कई जदयू नेता मौजूद थे।

विधानसभा उपाध्यक्ष के समक्ष जदयू के जिला अध्यक्ष ने चुनाव की उम्मीदवारी के लिए ठोका दावा

वहीँ, जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष के समक्ष सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोक दिया है। जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि विगत 25 वर्षों से पार्टी में लगातार संघर्ष कर रहा हूं, मुख्यमंत्री से सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी से टिकट की मांग भी कर चुका हूं। मुख्यमंत्री द्वारा अश्वासन मिला है और व्यापक रूप से चुनाव की तैयारी चल रही है।