आईपीएस डॉ. जेपी सिंह ने लिया वीआरएस, आज जनसुराज में हो सकते हैं शामिल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (CID) डॉ. जेपी सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली है। 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सिंह की मूल सेवानिवृत्ति तिथि 31 जुलाई 2027 थी, लेकिन उन्होंने तय समय से पहले ही सेवा से विराम लेने का फैसला किया।

पुलिस मुख्यालय में उन्हें औपचारिक विदाई दी गई। वर्ष 2001 में उन्होंने कांगड़ा में बतौर प्रोबेशनर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा, राज्यपाल के एडीसी, एसपी चंबा और एसपी सिरमौर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। उन्होंने कमांडेंट, एसपी इंटेलिजेंस, आईजी दक्षिण रेंज, आईजी उत्तर रेंज और विजिलेंस विभाग में भी उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, वीआरएस लेने के बाद डॉ. जेपी सिंह अब सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं। माना जा रहा है कि वे बिहार के सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। संभावना है कि वह प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ से चुनावी मैदान में उतरें। सूत्रों के मुताबिक, डॉ. जेपी सिंह शुक्रवार को औपचारिक रूप से जन सुराज पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर पटना में पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।