नवगछिया। मतदाता पूनर्निरक्षीण कार्यक्रम समीक्षा को लेकर आज राजद जिला ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने की। मौके पर मौजूद राजद नेताओं व संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि गहन मतदान पूनर्निरक्षीण में बीएलओ मतदाताओं को दो फॉर्म नही दे रहा है तो दूसरी तरफ बग़ैर किसी कागज़ात के मतदाता सूची से देखकर चुनाव आयोग के डर से जल्दबाजी में अपलोड कर दे रहा है। जिसकी कोई पावती नही दी जा रही है। राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने कहा कि चुनाव आयोग का यह निर्णय पूर्वाग्रह से ग्रसित है। चुनाव आयोग की विश्वसनीयता लोगों के बीच से उठ रही है। जो किसी वैधानिक संस्था के लिए ठीक नही है। बैठक में जिला राजद प्रवक्ता कपिलदेव मंडल, राजद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो. मोहिउद्दीन, नारायणपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, रंगरा प्रखंड प्रखंड अध्यक्ष मेही दास, इस्माइलपुर प्रखंड, अध्यक्ष लड्डू दास, कार्यालय सचिव गौरीशंकर यादव, प्रखंड अध्यक्ष हिमांशु यादव, आपदा प्रकोष्ठ के अशोक यादव, पंचायत अध्यक्ष राजेश पंडित, विनोद सिंह निषाद, अखिलेश जी आदि।
राजद की बैठक, कहा-चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो रही
