बिहार के 15 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान, IPS बाबू राम और IG गरिमा मलिक भी शामिल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, पटना
बिहार पुलिस के 15 जांबाज़ कर्मियों को इस बार उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाले समारोह में इन अधिकारियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। सम्मान सूची में IG गरिमा मलिक और IPS बाबू राम सहित कई पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
मेडल फॉर गैलेंट्री (शौर्य पदक) के लिए 7 पुलिसकर्मियों का चयन हुआ है, जिनमें बाबू राम (IPS), साकेत सौरभ (सब इंस्पेक्टर), राम राज सिंह (सब इंस्पेक्टर), ताराबाबू यादव (सब इंस्पेक्टर), संजय कुमार चौधरी (कांस्टेबल), सुरेन्द्र पासवान (कांस्टेबल) और विकास कुमार (कांस्टेबल) शामिल हैं।
मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) के तहत 6 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा – गरिमा मलिक (IG), सिमता सुमन (डीएसपी), राजेश रंजन (डीएसपी), बिमल क्षेत्रय (हवलदार), आशीष रंजन सिंह (ASI) और सर्वेश कुमार (कांस्टेबल)।
वहीं, प्रेसिडेंट मेडल फॉर डिस्टिंग्विश्ड सर्विस (PSM) के लिए 2 अधिकारियों- नीलेश कुमार (DIG) और संजय कुमार सिंह (IPS)—का नाम शामिल है।
इन पुरस्कारों को पाने वाले सभी अधिकारी और जवान अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य और समर्पण की मिसाल पेश कर चुके हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह सम्मान उन्हें एक नई प्रेरणा और पहचान देगा।