राजू हत्याकांड: एक आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

  • बीते 11 जुलाई को डीजे विवाद में राजू की हुई थी हत्या

न्यूज स्कैन ब्यूरो, बेलदौर (खगड़िया)

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में राजू हत्या कांड मामले में पुलिस ने एक अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी की है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है। जिसके पास से एक देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है कि साजन की गिरफ्तारी पुलिस की जांच के बाद किया गया है। जिसमें उसका भी नाम आया है। गौरतलब है कि मृतक राजू टेंट हाउस में काम करता था। जो बेलदौर में एक शादी समाहरोह में था। जहां किसी बात को लेकर डीजे बजाने का विवाद हो गया। जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

11 जुलाई को हुई थी राजू की हत्या

गौरतलब है कि बेलदौर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बासा निवासी सुधीर कुमार के पुत्र राजू कुमार की हत्या बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित वीरेन्द्र सिंह के आम के बगीचे में हुई थी। इस मामले में मृतक के पिता सुधीर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराध कर्मी कुर्वन गांव निवासी रसिकलाल सिंह के पुत्र साहेब सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में संलिप्तता स्वीकार करते हुए उसने ही उक्त हत्या कांड में सम्मिलित अन्य आरोपितों का नाम बताया था।

इस बाबत बैलदौर थाना के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि राजू कुमार उर्फ राजेश हत्याकांड मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है।