न्यूज़ स्कैन ब्यूरो । खगड़िया
बिहार के खगड़िया जिले में बीते 12 जुलाई को एक बगीचे में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। खगड़िया पुलिस ने घटना के महज 5 दिनों के अंदर हत्या के कारणों का पता कर मामले का उद्भेदन किया है। बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्त कर इसकी जानकारी दी है। इस घटना में पुलिस ने बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन वार्ड 1 निवासी रसिकलाल सिंह के पुत्र साहेब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात को कबूल करते हुए इस घटना में अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी दी है। जिनको गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पुलिस जांच में मिला सुराग
पुलिस की माने तो बीते 12 जुलाई को बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत स्थित विरेन्द्र सिंह के आम के बगीचे में एक शव पाया गया। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बासा निवासी सुधीर सिंह के पुत्र राजू कुमार उर्फ राजेश कुमार के रुप में की गई थी। एसपी ने बताया कि इस संबंध में मृतक पिता के आवेदन पर अज्ञात के उपर मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए गोगरी एसडीपीओ के साथ बेलदौर थाना पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले और हत्यारा दबोचा गया।
बेटी से डीजे बजाने के विवाद के बाद हुई हत्या
गौरतलब है कि गिरफ्तार हत्यारा साहेब सिंह की बेटी से मृतक राजू कुमार उर्फ राजेश का विवाद डीजे बजाने को लेकर हुआ था। मृतक डीजे और टेन्ट हाउस का कर्मी था। पुलिस की माने तो इसी बात से नाराज साहेब सिंह ने अपने बेटों एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर युवक के मुंह में गोली मार उसकी हत्या कर दी। बरहाल महज पांच दिनों के अंदर पुलिस ने घटना का उद्भेदन कर मृतक के परिजनों को न्याय जरुर दिया है।