वज्रपात से किसान की मौत, दो पशुओं की भी गई जान

रंगरा, नवगछिया । तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला के पास के एक खेत में हुई। जहां 60 वर्षीय लखन मंडल अपने मवेशियों को चरा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक मौसम बदलने के बाद हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर किसान लखन मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद दो मवेशियों की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।