सुपौल। शहर में कुछ दिनों पहले व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाद यातायात की समस्या एवं महावीर चौक एवं हुसैन चौक के बीच पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण का जायजा लेने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर शिवेंद्र कुमार अनुभवी के द्वारा सड़क पर उतरकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया की अधिकतर लोगों के द्वारा पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण का पालन किया जा रहा है परंतु इस क्रम में जहां कहीं भी पूर्व में हटाया गया अतिक्रमण के बावजूद भी लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था, उनको हटाया गया एवं आगे से अतिक्रमण नहीं किए जाने की चेतावनी देते हुए लोगों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अभी भी बिना नंबर के कई ई रिक्शा रोड पर चल रही है, इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए यातायात थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि इन सभी पर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही जो भी नाबालिग ई रिक्शा चला रहे हैं उन पर भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस क्रम में अतिक्रमण किए जाने के कारण नगर परिषद के द्वारा जिन लोगों ने पुनः अतिक्रमण कर लिया था, उनसे जुर्माना भी वसूल किया गया।
साथ ही ट्रैफिक थाना अध्यक्ष के द्वारा भी यातायात के नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया। यातायात थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि विगत तीन दिनों में यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे वाहनों से लगभग लाखों की राशि जुर्माना स्वरूप वसूल की गई है। साथ ही नगर परिषद द्वारा भी लगभग 15 हजार से 20 हजार की राशि जुर्माना वसूल की गई है। पुनः यह अभियान चलाए जाने का उद्देश्य है कि किसी भी परिस्थिति में एक बार हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा नहीं लगने दिया जाए। इस मौके पर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को निर्देश दिया गया कि जहां से भी अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है, वहां यदि कोई अतिक्रमणकारियों पुनः अतिक्रमण लगाकर यातायात को बाधित करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लोगों से अपील की गयी कि अतिक्रमण खाली करना, यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ करना और लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए है। इसलए इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। इस अभियान में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, यातायात थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं नगर परिषद की पूरी टीम उपस्थित मौजूद थे। आगे भी पूरे शहर में यह अभियान जारी रहेगा इसीलिए सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी परिस्थिति में हुए पूर्व में अतिक्रमण मुक्त किए गए जगह का पुनः अतिक्रमण न करें।