एसएसबी ने मानव तस्करी की कोशिश को किया नाकाम, नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने की थी साजिश

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) की सीमा चौकी निओर ने एक नाबालिग लड़की की संभावित मानव तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया। घटना मंगलवार को सीमा स्तंभ संख्या 228/1 के पास चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान सामने आई।

45वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जे.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी के जवानों ने नेपाल जा रही एक 17 वर्षीय युवती और उसके साथ मौजूद 20 वर्षीय युवक को संदिग्ध स्थिति में रोका। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों ही मधुबनी जिले के निवासी हैं और परिजनों को बिना सूचित किए नेपाल जा रहे थे।

परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसएसबी ने तत्काल मानव तस्कर रोधी इकाई को मौके पर बुलाया। आवश्यक कार्रवाई के बाद युवक और युवती को थाना अंधरामठ के हवाले किया गया, जबकि नाबालिग लड़की को चाइल्ड हेल्पलाइन मधुबनी को सौंप दिया गया।

इस कार्रवाई में एसएसबी के स. उप निरीक्षक मृदुल गोगोई, मानव तस्कर रोधी इकाई से उप निरीक्षक भावना सहित अन्य जवान मौजूद थे।