सिमराही बाजार : एनएच 106 मेला गेट के पास ट्रक व बाइक में टक्कर ,बाइक चालक गंभीर, रेफर

न्यूज स्कैन ब्यूरो,सुपौल

जिले के राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार से अपने घर जा रहे हृदयनगर वार्ड 4(वीरपुर) निवासी की बाइक की टक्कर अचानक ट्रक के ब्रेक लगाने से हो गई। प्रत्यक्षदर्शी जदयू युवा महासचिव प्रवीण कुमार पिंटू ने बताया कि सिमराही बाजार से वीरपुर की ओर जाने के क्रम में बाइक सवार देवनारायण राम करजाइन रोड स्थित बुचन चौधरी के गैरेज के आगे अचानक ट्रक नम्बर बीआर 50/69779 के चालक ने ब्रेक लगाया तो बाइक सवार पीछे से टक्करा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे राघोपुर पुलिस को सूचना कर 102 एंबुलेंस से उठा कर रेफरल अस्पताल लाया, जहां से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया।
राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है। जबकि राघोपुर पुलिस घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक मौजूद थे।