पेड़ मां के नाम: एक जीवनदायिनी पहल, पौध रोपण करने की अपील

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सार्थक प्राइमरी एकेडमी में पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए पेड़ लगाए और हरियाली की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया। इस अवसर पर डायरेक्टर राजन चमन ने बच्चों और विद्यालय समुदाय के सामने इस मुहिम की गहराई से चर्चा की।
उन्होंने समझाया कि पेड़ सिर्फ छाया या ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि जीवन को पोषण देने वाले सच्चे साथी हैं — जो हमारे भविष्य, स्वच्छ हवा, मिट्टी की रखवाली और जल चक्र के संतुलन के लिए अनिवार्य हैं।
बच्चों को यह संदेश दिया गया कि “पेड़ माँ” की तरह है: जो बिना शर्त हमें जीवन प्रदान करती है, और हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उसे संजोएँ, बढ़ाएँ और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा वातावरण छोड़ें। उन्होंने मुहिम में शामिल सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों को धन्यवाद देते पौधरोपण करने की अपील की।