निर्मली । अनुमंडल अस्पताल निर्मली में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 16 बच्चों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य माताओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना और शिशु मृत्यु दर में कमी लाना था।कार्यक्रम में प्रथम स्थान काव्यांश कुमार, दूसरा स्थान अनन्या कुमारी, तृतीय स्थान अभिमन्यु कुमार तथा चौथा स्थान लक्ष्मी कुमारी को प्राप्त हुआ।इन सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलने वाला यह सप्ताह स्तनपान के महत्व को लेकर चलाया जा रहा है। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना कुमारी, महिला पर्यवेक्षक रितु कुमारी, आशा मैनेजर पंकज कुमार, अनुश्रवण पदाधिकारी अनिल कुमार, एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य मो० साजिद, यूनिसेफ प्रतिनिधि अरुण कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और छात्राएं उपस्थित थीं।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने उपस्थित माताओं को स्तनपान से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध और दो वर्ष तक स्तनपान के साथ ऊपरी आहार देना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे अपने आसपास स्तनपान के लाभ को लेकर जागरूकता फैलाएं।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने स्तनपान से होने वाले फायदे, परिवार नियोजन में उसकी भूमिका और बच्चों की बौद्धिक क्षमता पर इसके सकारात्मक असर की भी विस्तृत जानकारी दी।
निर्मली अनुमंडल अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन, चार बच्चों को किया गया सम्मानित
