न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, सुपौल
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बीरपुर द्वारा रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित की गई, जो वाहिनी मुख्यालय से भीमनगर चेक पोस्ट तक निकाली गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर जे.के. शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा प्रदर्शित शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि ऑपरेशन विजय भारतीय सैन्य इतिहास का एक गौरवशाली अध्याय है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत शांति प्रिय देश है, लेकिन जब कोई शत्रु आंख दिखाता है, तो उसे करारा जवाब देना हमारी परंपरा रही है — चाहे वह कारगिल हो, सर्जिकल स्ट्राइक या ऑपरेशन सिंदूर।
उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट के महत्व पर भी बल दिया और सभी से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। रैली में उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव, सुमन सौरव, निरीक्षक हितेश्वरी, सुधांशु शेखर, रिजवान सहित 150 एसएसबी कार्मिक शामिल हुए।
इस कार्यक्रम ने न केवल देशभक्ति का भाव जागृत किया, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर जागरूकता भी फैलाई। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं।