न्यूज स्कैन ब्यूरो।सुपौल
एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी मुंशी पिपराही ने स्पेशल गस्ती के दौरान भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर किया 42.72 किलोग्राम तम्बाकू, 01 मोटर साइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर जे.के.शर्मा ने बताया कि सीमा चौकी मुंशी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 201 के समीप प्रतिबंधित सामान के तस्करी होने की संभावना है,जिसके बाद बिना समय गवाए मुंशी पिपराही से एक विशेष गस्ती पार्टी उक्त स्थान के लिए रवाना किया गया और वहां पहुंच कर देखा की एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर दो बोरी सामान के साथ भारत से नेपाल जाने का प्रयास कर रहा। इसी क्रम में जवानों ने स्फूर्ति के साथ तस्कर को मोटर साइकिल तथा उस पर लदे सामान के साथ घेरे में ले लिया। पूछ-ताछ के करने पर तस्कर ने अपना नाम श्याम कुमार मंडल, उम्र-35 वर्ष ,ग्राम-मुंशी पिपराही,वार्ड 3,पोस्ट-बेनालीपट्टी, थाना-बीरपुर बताया। सामान कि तलाशी लेने पर बोरी से 42.72 किलोग्राम तम्बाकू बरामद हुआ । काग़ज़ी कार्रवाई करने के बाद बरामद तम्बाकू 1 मोटर साइकिल एवं व्यक्ति को सीमा शुल्क कार्यालय भीमनगर, जिला सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान एसएसबी के उप निरीक्षक प्रशांत पण्डेय एवं अन्य जवान उपस्थित थे ।