- रात 12 बजे वीरपुर बाजार में मचा हड़कंप, दमकल और ग्रामीणों की मदद से बुझी आग, लेकिन बचा नहीं सका सामान
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, वीरपुर (सुपौल )
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित गोल चौक के पास देर रात करीब 12 बजे अचानक दो दुकानों में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में दोनों दुकानें जलकर राख हो गईं। घटना में करीब 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
दुकानदारों का दर्द: सब कुछ जल गया
आग में जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा उनमें एक किराना दुकान है, जिसके मालिक संजय भगत हैं, और दूसरी एक होटल थी, जिसके मालिक विजय कुमार हैं। दोनों ने बताया कि रोज की तरह वे रात में अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए थे। देर रात लगभग 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
लचर बिजली व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। समय रहते दमकल और ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, वरना यह घटना और भयावह हो सकती थी।