न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश थमने के बाद कोसी नदी के जलस्तर घट रहा है। शाम 6 बजे कोसी बराज पर नदी का जलस्तर 1 लाख 21 हजार 555 क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया ।जो बढ़ने के क्रम में है। जबकि नेपाल के बराह क्षेत्र में भी पानी मे कमी हो रही है। 88 हजार 200 क्यूसेक जलस्तर रिकॉर्ड किया गया। जो घटने के क्रम में है। जलस्तर बढ़ने और घटने को लेकर जल संसाधन विभाग के इंजीनियर सतर्क है। जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर वरुण कुमार ने बताया कि जल स्तर कभी बढ़ता है तो घटता है। कोसी तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित है। कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव होने से जल संसाधन विभाग के इंजीनियरों ने तटबंध पर लगातार चौकसी बरत रहे है। किसी भी संभावित खतरे को लेकर विभाग चौकस है।कोसी बराज के 56 फाटक में से 17 फाटक खोले गए। कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले लोगों ने जलस्तर में कमी होने के बाद राहत ली है। जल संसाधन विभाग के अभियंता तटबंध पर लगातार निगरानी रख रहे है।

कोसी के जलस्तर में कमी होने की रफ्तार जारी, कोई खतरा नहीं

More posts
