सुपौल में आम निर्वाचकों के लिए डेमोंसट्रेशन स्थापित ,एसडीएम ने किया निरीक्षण

न्यूज स्कैन ब्यूरो। सुपौल
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सुपौल सदर अनुमंडल में आम निर्वाचकों के लिए ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर स्थापित किया गया है। यह डेमोंसट्रेशन सेंटर 15 जुलाई से ही कार्यरत है। अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुपौल विधानसभा क्षेत्र इंद्रवीर कुमार के द्वारा ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पंजीयों की जांच की गई एवं मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन सेंटर पर आकर ईवीएम के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही यहां पर लोगों के द्वारा ईवीएम मशीन में प्रयोग के तौर पर अपना वोट डालकर देखा जा रहा है एवं जिस किसी मतदाता को वोट डालने में कठिनाई महसूस होती है तो वहां प्रतिनियुक्त कर्मी आरती कुमारी के द्वारा उन्हें वोट डलवा कर दिखाया जाता है एवं ईवीएम के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा सुपौल सभी लोगों से अपील की गई की इस केंद्र पर आकर ईवीएम के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें तथा अपना वोट डालकर यह सुनिश्चित हो ले कि मशीन से वोट डालने की व्यवस्था जो की गई है वह सुरक्षित एवं पारदर्शी है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह व्यवस्था खासकर वैसे मतदाताओं के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है जो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रथम बार मतदान करेंगे। अभी तक लगभग 700 लोगों के द्वारा इस केंद्र पर ईवीएम में प्रायोगिक वोट डालकर ईवीएम के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई है।