सुपौल पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के पश्चिम बड़ी नहर के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस संदर्भ में एसपी शरथ आरएस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विभाष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया था। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में वाहन चेकिंग प्रारंभ की गयी। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस टीम को देखकर एक पिकवाहन का चालक पीकअप नहर किनारे छोड़ कर फरार हो गया। वाहन में बोरा भरा दिखाई दिया और जब खोला गया तो उसमें से गांजा बरामद हुआ।
एसपी ने बताया कि कुल 46 बोरा में कुल 1718.5 किलोग्राम पाया गया। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। एसपी ने बताया कि इस मामले में बलुआ बाजार थाना कांड संख्या-31/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि तस्कर के संदर्भ में सत्यापन कर अग्रत्तर कार्रवाई एवं छापामारी की जा रही है। पिक अप को जब्त कर थाने में रखा गया है।