सहरसा में संबल योजना के तहत 26 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित तिपहिया का वितरण

स्कैन न्यूज ब्यूरो, सहरसा

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत संचालित संबल योजना के अंतर्गत बुधवार को सहरसा में 26 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित तिपहिया वाहन वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय परिसर में किया गया, जहां जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने स्वयं इन वाहनों की चाबी सौंपी और लाभुकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी, सहायक निदेशक (दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग) समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने संबोधन में कहा कि “जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संकल्पित है। संबल योजना दिव्यांगजनों को शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक होगी।”