न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
सदर प्रखंड के बरुआरी स्थित प्रसिद्ध कपिलेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मारवाड़ी युवा मंच, सुपौल जिला शाखा की ओर से वाटर कूलर और आरओ वाटर प्यूरीफायर सिस्टम की स्थापना की गई। इसके साथ ही मंच द्वारा श्रद्धालुओं के बीच 250 लस्सी पैकेट का वितरण भी किया गया।
इस पहल से मंदिर में आने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं को अब शुद्ध और ठंडा पेयजल सहज रूप से उपलब्ध होगा। मंच की इस सामाजिक पहल की सराहना मंदिर संचालन समिति सहित स्थानीय लोगों ने भी की है।
मंच के अध्यक्ष अंतश अग्रवाल, सचिव कुणाल कुमार, आर्यन मोहनका और अक्षय सुलतानिया सहित कई सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। वहीं, मंदिर समिति की ओर से डॉ. शांति भूषण, डॉ. सर्वेश प्रसाद, सुरेश सिंह, दिनेश कुमार, आनंद, अभिनव, सुबोध और नवनीत ने मंच के प्रति आभार जताया।